पवित्र गंगा नदी पर चलने वाले क्रूज में परोसी जा रही शराब, अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

बताओ मां गंगा पर अभी तक हम आरती सुनते थे, पूजा पाठ सुनते थे। अब सुनने में आ रहा है कि गंगा विलास क्रूज में शराब परोसने वाले बार भी हैं: अखिलेश यादव

Updated: Jan 15, 2023, 09:06 AM IST

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी को एमवी गंगा विलास लग्जरी क्रूज को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। क्रूज का सफर शुरू होने के साथ ही यह विवादों में आ गया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दावा किया है कि गंगा विलास क्रूज में शराब परोसने वाले बार भी हैं। उन्होंने पवित्र नदी पर चलने वाले क्रूज में शराब परोसे जाने की निंदा की है।

अखिलेश यादव ने कहा, 'सुनने में आया है कि जो पानी का जहाज है, वह केवल जहाज ही नहीं बल्कि उसमें बार भी है। अभी तक हम सुनते थे कि गंगा मां पर आरती की जाती है और लोग पूजा पाठ सुनते हैं। हम लोग कई बार वहां पर गए हैं और नाव पर बैठे हैं। नाव पर बैठने के बाद वहां पर समझाया जाता है कि क्या करना है और क्या नहीं करना चाहिए, ये धार्मिक स्थान है। अब क्रूज में बार है या नहीं, इसका जवाब तो बीजेपी वाले भी दे पाएंगे। हम तो उसमें गए नहीं हैं।'

यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग की मीटिंग से पहले विपक्ष लामबंद, इवीएम के बाद आरवीएम की विश्वसनीयता पर उठे सवाल

अखिलेश यादव ने आगे कहा, 'क्रूज चलाना कोई बड़ी बात नहीं है। यह पहले से ही चल रहा है। ये जहाज नया नहीं है बल्कि 17 सालों से चल रहा है। उसमें 
कुछ हिस्सा जोड़ दिया गया और फिर से चलाया जा रहा है। अब भाजपा वाले कह रहे हैं कि इसे हम लाए हैं। ये बीजेपी वाले झूठ बोलने में सबसे आगे हैं।' बता दें कि गंगा विलास क्रूज को लेकर अखिलेश यादव लगातार हमलावर हैं।

इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि, 'अब क्या भाजपा नाविकों का रोज़गार भी छीनेगी। भाजपा की धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल बनाकर पैसे कमाने की नीति निंदनीय है। पूरी दुनिया से लोग काशी का आध्यात्मिक वैभव अनुभूत करने आते हैं, विलास-विहार के लिए नहीं। भाजपा बाहरी चकाचौंध से असल मुद्दों के अंधेरों को अब और नहीं ढक पायेगी।'