हिमाचल के कुल्लू में बड़ा हादसा, लैंडस्लाइड में 4 कारें दबीं, 6 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि पेड़ सड़क पर पहले से ही खड़ी करीब 5-6 गाड़ियों के ऊपर गिरा। जिससे 6 लोगों की मौत हो गई, इनमें 3 टूरिस्ट थे।

Updated: Mar 31, 2025, 03:24 PM IST

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से रविवार को एक बड़े हादसे की खबर सामने आई। कुल्लू के मणिकर्ण में भूस्खलन और तेज हवा के कारण कायल का एक विशाल पेड़ अचानक सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर गिर पड़ा। पेड़ के साथ पहाड़ी का मलबा भी नीचे गिरा। जिसके मलबे में दबकर 6 लोगों की मौत हो गई।

इस हादसे में तीन लोग घायल भी हुए। हादसे के बाद राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर दुख जताया है। साथ ही राहत बचाव कार्य और घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस के 11 AC कोच पटरी से उतरे, 1 की मौत और 8 घायल

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से 6 लोगों के शव निकाल लिए हैं। जानकारी के अनुसार मृतकों में 1 ढाबा संचालक, 3 टूरिस्ट और एक ग्रामीण शामिल है। दरअसल, जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वहां पर छोटा सा बाजार है, यहां कुछ लोग खरीदारी कर रहे थे और कुछ लोग अपनी गाड़ियों में बैठे हुए थे। तभी अचानक तूफान आया और एक बड़ा चीड़ का पेड़ गिर गया। यह पेड़ अंदर से खोखला हो चुका था। हालांकि, पेड़ की जड़े इतनी फैली हुईं थी की वो अपने साथ पहाड़ी से मलबा भी साथ लेकर गिरा।

लैंडस्लाइड के बाद कुल्लू को मणिकर्ण से जोड़ने वाली सड़क बंद हो गई थी। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारों को देखते हुए पुलिस ने मणिकर्ण से पहले ही ट्रैफिक रोक दिया था, ताकि घायलों को एम्बुलेंस से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके। हालांकि करीब 2 घंटे बाद पुलिस ने सड़क को क्लियर कर जाम खुलवा दिया।