यूपी के कन्नौज में नाबालिग से गैंगरेप की आशंका, चारों आरोपी फरार
पीड़िता के मुताबिक़ बीती रात चार युवकों ने उसे जबरन कुछ सुँघाकर बेहोश कर दिया, सुबह वो एक ख़ाली मक़ान में अस्तव्यस्त हालत में बेहोश पड़ी मिली, गैंगरेप की पुष्टि के लिए मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार

कन्नौज। उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक लगातार बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं। उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने की आशंका है। लड़की को बेहोश करके अगवा करने के चारों आरोपी पीड़िता के गांव के ही हैं, जिनके नाम नाबालिग ने पुलिस को बता दिए हैं। लेकिन चारों अब तक फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
यह वारदात कन्नोज के सौरिख गाँव में बीती रात हुई। पीड़िता अपने माता पिता के साथ खुले में सो रही थी। रात में बच्ची के पिता की जब नींद खुली तो उनकी बेटी अपने बिस्तर से नदारद थी। पिता ने बेटी को ढूंढा लेकिन वह नहीं मिली। अगली सुबह यानी आज परिजनों के बहुत ढूंढने पर पीड़िता बेहोश हालत में पड़ोसी के खाली पड़े घर में मिली। बताया जा रहा है कि उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। पीड़िता के परिजन ने आनन फानन में उसे अस्पताल लेकर गए।
पीड़िता को जब होश आया तब उसने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। 17 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो रात में शौच करने खेत की तरफ जा रही थी। उसी दौरान उसके पड़ोसी गुड्डू, टिल्लू, करण और एक अन्य व्यक्ति ने उसे पीछे से दबोच लिया। इसके बाद चारों ने उसे जबरन कुछ सुंघा दिया, जिससे वो बेहोश हो गई। पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उसके साथ क्या हुआ उसे कुछ याद नहीं है।
घटनाक्रम से जुड़े हालात को देखते हुए बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने की आशंका है, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए पुलिस बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आरोपियों पर पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सकती है। हालांकि चारों आरोपी अब भी पुलिस के शिकंजे से बाहर हैं लेकिन एक आरोपी के भाई को पुलिस अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।