MP: ब्लड कैंसर की चपेट में आ रहे मासूम बच्चे, स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट ने जारी किया डरावना आंकड़ा
जबलपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (SCI) ने पिछले साल के आंकड़े बताते हैं कि बच्चों में ब्लड कैंसर का रिस्क बढ़ गया है।

जबलपुर। मध्य प्रदेश में कैंसर के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच कैंसर को लेकर एक और चिंताजनक रिपोर्ट सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अब मासूम बच्चे भी ब्लड कैंसर की चपेट में आ रहे हैं। जबलपुर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट (SCI) ने ये रिपोर्ट जारी की है।
जबलपुर के स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में पिछले एक साल के दौरान 180 कैंसर पीड़ित बच्चे भर्ती हुए। इनमें सर्वाधिक बच्चे ब्लड कैंसर से पीड़ित थे। करीब 51 प्रतिशत यानी 92 बच्चों में ब्लड कैंसर पाया गया। इसमें कुछ तो हाईरिस्क में आए, लेकिन समय रहते बेहतर उपचार के चलते गंभीर खतरे से बचाव संभव हो पाया। साथ ही शेष बच्चों में अन्य तरह के कैंसर की पहचान हुई।
यह भी पढ़ें: अस्थमा के लिए 50 सालों की सबसे बड़ी उपलब्धि, बेनरालिज़ुमैब दवा बनी गेम-चेंजर
कुछ बच्चों में एडवांस डिजीज के केस भी देखने को मिले, जिसमें न्यूरोब्लास्टोमा ट्यूमर प्रमुख है। बता दें कि स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट में न सिर्फ महाकोशल, बल्कि मध्य भारत के तमाम जिलों से कैंसर के मरीज उपचार कराने पहुंचते हैं। यहां उन्हें निशुल्क उपचार का लाभ प्राप्त हो रहा है।
एससीआई के पास आने वाले ज्यादातर कैंसर पीड़ित बच्चे उन परिस्थितियों में पहुंचते हैं, जब वे गंभीर हालात से गुजर रहे होते हैं। उससे पहले इन कैंसर पीड़ित बच्चों को लेकर उनके परिजन स्थानीय अस्पतालों में उपचार को पहुंचते हैं। तबियत ज्यादा बिगड़ने की सूरत में फिर एससीआई तक पहुंच पाते हैं। एससीआई की ओपीडी में हर दिन 300 से अधिक मरीज उपचार को आते हैं।