69 कश्‍मीरी विद्यार्थी घर के लिए रवाना

इन्दौर से जम्मू-कश्मीर के 69 छात्र छात्राओं को कश्मीर के लिए रवाना किया गया।

Publish: May 10, 2020, 08:16 AM IST

Photo courtesy : new indian express
Photo courtesy : new indian express

लॉकडाउन के दौरान एमपी में फंस गए कश्‍मीरी विद्यार्थियों को उनके घर भेजा रहा है। केंद्र सरकार की अनुमति के बाद आज इन्दौर से जम्मू-कश्मीर के 69 छात्र छात्राओं को कश्मीर के लिए रवाना किया गया।

Click  दिग्विजय सिंह की पहल रंग लाई

कश्‍मीरी विद्यार्थियों की यह मांग कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की पहल पर पूरी हुई है। लॉकडाउन में फंसे कश्मीरी छात्रों को घर भेजने के लिए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखे थे। सिंह ने केंद्र सरकार से 3 बार संपर्क कर इन स्टूडेंट्स को घर भेजने का प्रबंध करने का अनुरोध किया था। इसके बाद छात्रों को घर जाने की अनुमति दी गई। आज इंदौर के खंडवा रोड स्थित राधा स्वामी के डेरे पर सभी कश्मीरी छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग की गई। सभी वैधानिक कार्रवाई पूरी होने के बाद छात्रों को दो बसों से पंजाब और कश्मीर की सीमा पर स्थित लखनपुर चेक पोस्ट के लिए रवाना किया गया। इंदौर में छात्रों की रवानगी के समय उनसे मिलने जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट पहुंचे थे।