वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी, मिंता देवी की तस्वीर वाली टीशर्ट पहनकर पहुंचे विपक्षी सांसद

प्रियंका गांधी समेत इंडिया ब्लॉक के सांसद मकर द्वार पर मिंता देवी के नाम और तस्वीर वाली टीशर्ट पहनकर पहुंचे। विपक्ष का दावा है कि मिंता देवी बिहार चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट में 124 साल की फर्स्ट टाइम वोटर हैं।

Updated: Aug 12, 2025, 01:08 PM IST

नई दिल्ली। बिहार की वोटर लिस्ट रीविजन (SIR) और पिछले चुनावों में हुई कथित धांधली के विरुद्ध विपक्ष का प्रदर्शन जारी है। मंगलवार को भी संसद में विपक्षी सांसदों ने इस मुद्दे पर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके चलते लोकसभा दोपहर 12 बजे तक और राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।

मंगलवार को प्रियंका गांधी समेत इंडिया ब्लॉक के कई सांसद मकर द्वार पर मिंता देवी के नाम और तस्वीर वाली टीशर्ट पहनकर पहुंचे। विपक्ष का दावा है कि मिंता देवी बिहार चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट में 124 साल की फर्स्ट टाइम वोटर हैं।

विपक्ष के प्रदर्शन के कारण सदन में विधेयकों पर चर्चा नहीं हो पा रही है। सोमवार को भी बिना चर्चा के 8 विधेयक बिना बहस के ही पास हो गए। लोकसभा में नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल, नेशनल एंटी-डोपिंग (संशोधन) बिल, इनकम टैक्स (नंबर 2) बिल और टैक्सेशन लॉ (संशोधन) बिल पास हुआ। इसे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकतंत्र के विरुद्ध बताया था।

इससे पहले सोमवार को भी विपक्ष के 300 सांसदों ने वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ संसद से चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च निकाला था। इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव समेत कई विपक्षी सांसदों को हिरासत में लिया गया। हालांकि 2 घंटे बाद इन्हें छोड़ दिया गया था।