डॉक्टरों को मेरा इलाज नहीं करने दे रहा दरभंगा ज़िला प्रशासन, पप्पू यादव का आरोप, अपने आका के इशारे पर डॉक्टर बन गया प्रशासन

वीरपुर जेल से पप्पू यादव को लाया गया है डीएमसीएच, जाप नेता का कहना है कि दरभंगा ज़िला प्रशासन उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है

Updated: May 15, 2021, 06:13 AM IST

दरभंगा। जन अधिकारी पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव इस समय डीएमसीएच में हैं। पप्पू यादव का आरोप है कि दरभंगा ज़िला प्रशासन ने अस्पताल प्रबंधन पर दबाव बना कर रखा हुआ है। पप्पू यादव का कहना है कि दरभंगा ज़िला प्रशासन डॉक्टरों को उनका इलाज नहीं करने दे रहा है। पप्पू यादव ने ज़िला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि प्रशासन उन्हें प्रताड़ित कर उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। 

पप्पू यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, 'दरभंगा जिला प्रशासन अपने आका के इशारे पर डॉक्टर बन गया है।DMCH के डॉक्टर मेरा समुचित उपचार करना चाहते हैं तो दरभंगा जिला प्रशासन हस्तक्षेप कर रहा है। डॉक्टर CT स्कैन,MRI कराना चाहते हैं तो इसे बाधित कर रहा है।वह मुझे प्रताड़ित कर मेरी जिंदगी और स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है।' 

पप्पू यादव को मंगलवार को पटना में लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन पप्पू यादव समेत विपक्ष और सत्ता पक्ष के नेताओं ने यादव की गिरफ्तारी को राजनीतिक बदले की कार्रवाई करार दिया था। विवाद को बढ़ता देख पप्पू यादव को 32 साल पुराने अपहरण के मामले में मधेपुरा पुलिस अपने साथ गिरफ्तार कर ले गई। 

मधेपुरा में उन्हें ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस बीच पप्पू यादव लगातार नीतीश कुमार पर उन्हें कोरोना से संक्रमित कर मारने की साजिश रचने का आरोप लगाते रहे। पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन ने भी नीतीश कुमार को सीएम हाउस से बाहर निकाल कर बीच चौराहे पर खड़ा करने की धमकी दे दी। गुरुवार को पप्पू यादव को सुपौल के वीरपुर जेल से दरभंगा शिफ्ट किया गया। अब जन अधिकारी पार्टी प्रमुख दरभंगा में भी उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा रहे हैं।