लॉकडाउन कब खुलेगा? चर्चा आज

प्रधानमंत्री मोदी आज वीडियो कांफ्रेंस कर मुख्‍यमंत्रियों से करेंगे बात

Publish: May 11, 2020, 03:19 PM IST

Photo courtesy : janta ka reporter
Photo courtesy : janta ka reporter

देश में इस समय लॉकडाउन का तीसरा चरण लागू है. यह चरण 17 मई को खत्म होगा. 17 मई को लॉकडाउन खुलेगा या इसे आगे बढ़ाया जाएगा? यदि आगे बढ़ाया जाएगा तो छूट की स्थ्‍िाति क्‍या होगी, इस सब बातों पर आज रायशुमारी होने वाली है। 17 मई के बाद लॉकडाउन पर फैसला करने के लिए आज अहम् बैठक हो रही है। देश में इस समय लॉकडाउन का तीसरा चरण लागू है. यह चरण 17 मई को खत्म होगा. 17 मई को लॉकडाउन खुलेगा या इसे आगे बढ़ाया जाएगा? यदि आगे बढ़ाया जाएगा तो छूट की स्थ्‍िाति क्‍या होगी, इस सब बातों पर आज रायशुमारी होने वाली है। 17 मई के बाद लॉकडाउन पर फैसला करने के लिए आज अहम् बैठक हो रही है। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मई को दोपहर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी.प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, “पीएम नरेंद्र मोदी कल दोपहर को तीन बजे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करेंगे. राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ यह प्रधानमंत्री की 5वीं बैठक है.”

इससे पहले कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की.

राज्यों ने रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन को लेकर बनाए जा रहे नियमों को लेकर आपत्ति जताई है. राज्यों का कहना है कि प्रवासी मजदूरों के वापस आने से जिलों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में ज्यादातर जिले रेड जोन में आ जाएंगे और स्थिति सामान्य होने में मुश्किल होगी.