वॉटर कैनन बंद करने वाले किसानों के हीरो पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज

नवदीप सिंह ने अंबाला में किसानों के ऊपर पानी बरसा रहे वॉटर कैनन के ऊपर चढ़कर उसे बंद कर दिया था, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Updated: Nov 28, 2020, 03:56 PM IST

Photo Courtesy: News18
Photo Courtesy: News18

अंबाला। हरियाणा के अंबाला में किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान वॉटर कैनन को बंद करने वाले किसान के बेटे नवदीप सिंह के खिलाफ पुलिस ने हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया है। इस युवक ने भीषण ठंड में किसानों पर लगातार पानी बरसा रहे वॉटर कैनन के ऊपर चढ़कर उसे बंद कर दिया था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद उसे किसान आंदोलन का हीरो करार दिया जाने लगा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 26 साल के नवदीप सिंह अंबाला के रहने वाले किसान नेता जय सिंह जलबेरा के बेटे हैं। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट नवदीप के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है, जिसमें आजीवन कारावास, दंगों और कोविड -19 नियमों के उल्लंघन का अधिकतम जुर्माना होता है। एफआईआर में नवदीप के पिता जय सिंह और बीकेयू के किसान नेता गुरनाम सिंह चादूनी को भी आरोपी बनाया गया है।

मामले पर नवदीप ने मीडिया को बताया, 'अपनी पढ़ाई के बाद, मैंने अपने पिता के साथ खेती करना शुरू किया जो एक किसान नेता हैं। मैं कभी किसी गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त नहीं रहा और वाहन पर चढ़ने और टैप को बंद करने की हिम्मत मुझे प्रदर्शनकारी किसानों की प्रतिबद्धता से मिली क्योंकि वॉटर कैनन से किसानों को चोट पहुंच रही थी।' नवदीप ने आगे कहा, 'शांति से विरोध करते हुए हम दिल्ली के लिए एक मार्ग की मांग कर रहे थे लेकिन पुलिस ने हमारे मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। हमें सरकार पर सवाल उठाने और विरोध करने का पूरा अधिकार है अगर कोई जनविरोधी कानून पारित किया जाता है।'

बता दें कि वॉटर कैनन बंद करने का वीडियो वायरल होने के बाद नवदीप मीडिया सुर्खियों के साथ ही लोगों के जुबान पर रहे। उन्हें किसान आंदोलन का हीरो के रूप में देखा जाने लगा था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि युवा आंदोलनकारी पुलिस का गाड़ी पर चढ़ा और किसानों पर पानी की बौछार कर रही कैनन को बंद कर दिया। इतना ही नहीं, जब पुलिस गाड़ी पर उसे पकड़ने पहुंची, तो वह वापस कूद कर अपनी ट्रॉली पर पहुंच गया। इस वीडियो को किसानों की ताकत के तौर पर प्रदर्शित किया जा रहा है। 

इस घटना के बारे में नवदीप बताते हैं की, 'मैं हमेशा से पढ़ने-लिखने वाला लड़का था और चढ़ने-कूदने जैसी चीजें कभी नहीं की। आंदोलनकारी किसानों की बहादुरी ने मुझे प्रोत्साहित किया।' उन्होंने बताया, 'मैं ट्रैक्टर ट्रॉली से ट्रक के ऊपर चढ़ा और नल तक पहुंचा। मैंने उसे बंद कर दिया, लेकिन एक पुलिसकर्मी मुझे पकड़ने ऊपर आ गया था। हालांकि उसी समय मेरा भाई पास में ट्रैक्टर लेकर आया और मैं उसपर कूद गया।' नवदीप ने बताया कि पुलिस ने उन्हें डंडों से मारा था, लेकिन उन्हें पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई नराजगी नहीं है।