अफगान बच्चे का हैरतअंगेज कारनामा, प्लेन के लैंडिंग गियर में छिपकर काबुल से दिल्ली पहुंचा
अफगानिस्तान के 13 वर्षीय बच्चे ने काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा चकमा देकर काम एयरलाइंस की फ्लाइट RQ-4401 के लैंडिंग गियर में छुपकर दिल्ली पहुंच गया। घटना ने सभी को हैरान कर दिया और काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए। पूछताछ के बाद उसे वापस भेज दिया गया।

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक खतरनाक और हैरतअंगेज कारनामे की खबर सामने आई है। अफगानिस्तान का रहने वाला एक 13 साल का बच्चा हवाईजहाज के लैंडिंग गियर में छुपकर रविवार को राजधानी दिल्ली पहुंच गया। जब लड़के को रनवे पर टहलते देखा तब उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने बताया कि वह अफगानिस्तान का रहने वाला है। साथ ही उसने इस बात का भी खुलासा किया कि वह काम एयरलाइंस के फ्लाइट संख्या RQ-4401 के लैंडिंग गियर में छिपकर दिल्ली पहुंचा। हालांकि, पूछताछ के बाद अधिकारीयों ने बच्चे को उसी विमान से अफगानिस्तान वापस भेज दिया।
अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत का रहने वाले बच्चे ने पूछताछ के दौरान अधिकारीयों को बताया कि काबुल एयरपोर्ट पर वह सुरक्षाकर्मियों से छिप-छिपाकर विमान तक पहुंचा और पिछले हिस्से के सेंट्रल लैंडिंग कंपार्टमेंट में घुस गया। जब लैंडिंग कंपार्टमेंट की तलाशी ली गई तब अधिकारियों को वहां से एक लाल रंग का स्पीकर मिला। जिसके बाद माना जा रहा है कि कहीं न कहीं बच्चा सच कह रहा है और संभवतः ये स्पीकर उसी का है। जांच के बाद विमान को सुरक्षित घोषित कर अन्य यात्रियों को जाने दिया गया। एयरपोर्ट अधिकारीयों ने अब तक इस बच्चे की पूरी पहचान नहीं बताई है।
यह भी पढ़ें:MP: रिश्वत लेते पकड़े गए डिप्टी रेंजर ने खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
जब इस घटना की जानकारी अफगानिस्तान सरकार को दी गई तो उन्होंने जांच शुरु की। हालांकि, इसके उपर अब तक उनकी ओर से कोई आधिकारीक टिप्पणी सामने नहीं आई है। लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए तालिबान सरकार की सीमा पुलिस प्रवक्ता अबीदुल्लाह फारूकी ने बताया कि हवाई अड्डे पर 24 घंटे निगरानी रखी जाती है। आम व्यक्ति ही नहीं बल्कि अधिकारियों का भी वहां प्रवेश करना मना रहता है। अगर गलती से कोई अधिकारी वहां पहुंच गया तो सभी फ्लाइट निलंबित कर तलाशी शुरु कर दी जाती है।
वैसे तो बच्चे ने जिस हैरतअंगेज कारनामे को अंजाम दिया है वो गैरकानूनी तो है ही लेकिन बेहद खतरनाक भी है। हालांकि, ये कोई पहली घटना नहीं है जब कोई इंसान विमान में छिप कर कहीं पहुंचा हो। पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन ये पहली बार है जब कोई इंसान विमान के लैंडिंग गियर में छिपकर सही सलामत हालत में अपने मंजिल तक पहुंचा हो। विशेषज्ञ बच्चे की इस बेखौफ हरकत को देख हैरानी में हैं। उनका कहना है कि प्लेन की लैंडिंग गियर कंपार्टमेंट में कम ऑक्सीजन और ठंड की वजह से वहां किसी का बच पाना बिल्कुल नामुमकिन है।
अफगानिस्तान के रहने वाले इस बच्चे ने जो किया है वो बेहद खौफनाक और हैरतअंगेज तो है। लेकिन इस घटना की वजह से अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट के सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि आखिर कोई कैसे सुरक्षाकर्मियों की नजरों में आए बिना रनवे तक पहुंच गया और विमान में जा बैठा। ये घटना काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा में कमियों की पोल खोल रहा है।