राजस्थान के जालौर में भीषण हादसा, बिजली का तार सटने से जली बस, 6 की मौत, 36 गंभीर रूप से घायल

नाकोड़ा में दर्शन करने के बाद अजमेर और ब्यावर लौट रहे थे जैन श्रद्धालु, हाईटेंशन तार की चपेट में आकर जली बस, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक ज़ाहिर किया

Updated: Jan 17, 2021, 06:43 AM IST

Photo Courtesy: Bhaskar
Photo Courtesy: Bhaskar

जालौर। राजस्थान के जालौर में बीती रात एक भीषण हादसे में 6 लोग जिंदा जल गए। यात्रियों से भरी एक बस 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन वायर की चपेट में आकर जल गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि बस में बैठे 6 लोग तो मौके पर ही जिंदा जल गए। 36 अन्य यात्री भी बुरी तरह से झुलस गए हैं। हादसे पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने दुख जताया है।

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जाहिर किया है। पीएमओ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया, 'राजस्थान के जालौर में हुए बस हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं उनके परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' 

 

सीएम गहलोत ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए लिखा है, 'महेशपुरा, जालौर के पास हुए दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना को लेकर दुखी हूं जिसमें 6 लोगों की जान चली गई वहीं कई अन्य घायल हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना, ईश्वर उन्हें यह नुकसान सहने की शक्ति दे। हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।' 

वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, 'जालौर जिले के महेशपुरा गांव में बस में बिजली का करंट आने से कई लोगों की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति व हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।' 

 

हादसा जालौर जिले से 7 किमी दूर महेशपुरा गांव में हुआ। जानकारी के मुताबिक जैन श्रद्धालु 2 बसों में शुक्रवार की रात ब्यावर से रवाना हुए थे। सभी जालौर जिले के जैन मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। दर्शन के बाद लौटते समय वे गूगल मैप से ब्यावर का रास्ता देखते हुए जा रहे थे, लेकिन गलती से बस महेशपुरा गांव पहुंच गई। गांव की संकरी गलियों से गुजरते समय एक बस 11 हजार वोल्ट लाइन की चपेट में आ गई और करंट फैलने से बस में आग लग गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गांव के गली में 11 हजार वोल्ट का तार काफी नीचे था। इस कारण बस का कंडक्टर तार की ऊंचाई देखने के लिए बस के ऊपर चढ़ा और तार को हटाने लगा। कंडक्टर ने जैसे ही तार को पकड़ा बस में करंट आ गया और आग लग गई। हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर समेत तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। फिलहाल कुछ घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है।