Lockdown 4.0 और बारात फूलों की ...
केरल के मेलाप्पुरम जिले में मेलाट्टूर रेलवे स्टेशन पर गुलमोहर की बहार ! दो महीने से देश बंद है और प्रकृति खिली खिली सी है। इसी वक्त में शोरानुर नीलांबर रेलवे रूट पर ली गई ये खूबसूरत तस्वीर बरबस ही लोगों का ध्यान खींचती है।
1.
ऐसा पहली बार हुआ है कि दुनिया में करोड़ों लोग घरों में कैद हैं और जब हम घरों में हैं तब प्रकृति मुस्कुराई है। स्वच्छ नीला आसमान, दुर्लभ पशु-पक्षी और शुद्ध हवा का अहसास लॉकडाउन का सकारात्मक परिणाम है। ऐसा ही एक परिणाम केरल के मेलात्तूर रेलवे स्टेशन पर दिखाई दिया। जहां कोई ट्रेन और इंसान नहीं गुजरे तो पूरा स्टेशन खूबसूरत फूलों से सज गया।