सागर में फिर मिले तीन कोरोना पॉजिटिव

दो पॉजिटिव की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं चली है लेकिन एक अहमदाबाद से आया था।

Publish: May 13, 2020, 11:02 PM IST

सागर के कंटेंटमेंट क्षेत्र में अधिकारी।
सागर के कंटेंटमेंट क्षेत्र में अधिकारी।

सागर के सदर इलाके से तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से 2 की ट्रेवल हिस्ट्री अभी पता नहीं चली है लेकिन एक अहमदाबाद से आया था। तीनों व्यक्ति सदर क्षेत्र के हैं। इनमें दो सगे भाई हैं। तीनों की उम्र 22 से 35 वर्ष है। शहर में फिलहाल कोरोना पॉजिटिव सक्रिय मरीजों की संख्या सात हो गई है। आज सुबह इन तीन लोगों की रिपोर्ट आने पर कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, उपायुक्त डॉ. प्रणय कमल खरे, पीडब्ल्यूडी के जायसवाल, स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ. एमएस सागर मौके पर पहुंचकर संबंधित क्षेत्र को  कंटेंटमेंट बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि पूरे कंटेंटमेंट क्षेत्र का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए और सेनेटाइजेशन भी कराया जाए। उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों से अपील की है कि वह अपने अपने घरों पर ही रहे और सोशल डिस्टेंस इन एवं लॉकडाउन का पालन करें।

जिले में 11 मई को तहसील खुरई के ग्राम जमुनिया धीरज में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उस क्षेत्र को सील कर दिया गया। इसके बाद गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश व बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है। पूरे गांव को सेनेटाईज किया गया है। जिस प्रभावित व्यक्ति के साथ जो 7 लोग आए थे उन्हें सागर के टीबी अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।