तिहाड़ जेल प्रशासन से की सुशील कुमार ने टीवी देने की मांग, कहा, जेल में मन नहीं लग रहा है

इससे पहले मंडोली जेल में बंद रहने के दौरान सुशील कुमार प्रोटीन डाइट भी मांग चुका है, सुशील कुमार की मांग को कोर्ट ने खारिज कर दिया था

Publish: Jul 04, 2021, 10:47 AM IST

Photo Courtesy: Mid day
Photo Courtesy: Mid day

नई दिल्ली। पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में तिहाड़ जेल में कैद सुशील कुमार ने टीवी दिलाने की मांग की है। सुशील कुमार का कहना है कि उसका मन नहीं लग रहा है, इसलिए उसे टीवी चाहिए। सुशील कुमार ने कहा है कि अगर उसे टीवी मुहैया करा दी जाएगी तो वह दुनिया भर में हो रहे कुश्ती के मैचों को देख सकेगा। 

सुशील कुमार ने इसके लिए तिहाड़ जेल प्रशासन को बाकायदा एक चिट्ठी लिखी है। जिसमें पहलवान ने कहा है कि वह जेल में अकेला महसूस कर रहा है। अगर उसे टीवी देखने के लिए दिया जाता है, तो वह अकेला महसूस नहीं करेगा, और साथ ही कुश्ती के मुकाबलों को देखकर खुद को अपडेट रख सकेगा। 

पहलवान सुशील कुमार इससे पहले मंडोली जेल में बंद था। मंडोली जेल में कैद रहते समय भी उसने प्रोटीन डाइट देने की मांग की थी। सुशील कुमार ने कहा था कि वे जेल के खाने से संतुष्ट नहीं है। इसके लिए सुशील कुमार ने अदालत का भी रुख किया था, लेकिन अदालत ने सुशील कुमार की याचिका को खारिज कर दिया था।