बिहार चुनाव से तेजस्वी का बड़ा ऐलान, सत्ता में आते ही हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा
तेजस्वी यादव ने कहा कि वह जुमलेबाजी नहीं, बल्कि वादों को पूरा करने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हर घर में एक सरकारी नौकरी दिलवाएंगे।

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी सरगर्मियां तेज हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी के नेतृत्व वाला INDIA गठबंधन बिहार में सत्ता में आता है तो राज्य के हर परिवार में कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी सुनिश्चित करने के लिए कानून लाया जाएगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि वह जुमलेबाजी नहीं, बल्कि वादों को पूरा करने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हर घर में एक सरकारी नौकरी दिलवाएंगे। तेजस्वी ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘नई सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर यह कानून बनाकर लागू किया जाएगा।'
उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बीते 20 वर्षों में युवाओं को रोजगार देने में विफल रहा। हम सत्ता में आने के 20 दिनों के भीतर यह अधिनियम लाएंगे और 20 महीनों के भीतर इसे पूरी तरह लागू कर देंगे।’ तेजस्वी ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 साल की सरकार ने हर घर को खौफ दिया, हम अब हर घर को सरकारी नौकरी देंगे। उन्होंने दावा किया कि इस एक कदम से नौकरी से संबंधित हर कमी स्वतः ही पूरी हो जाएगी।
अपनी घोषणा को लेकर तेजस्वी ने कहा, 'हम जो घोषणा कर रहे है, बहुत लोगों का सवाल होगा की कैसे देंगे? हमने सारा डेटा निकाला है और सभी सर्वे हमने करा लिया है और मेरा प्रण है ये और जो हो सकता है वही हम करेंगे।' पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी मैंने सरकारी नौकरियों का वादा किया था। मेरी सरकार के दौरान पांच लाख नौकरियां दी गईं। आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर मुझे पूरा पांच साल का कार्यकाल मिला होता तो क्या कुछ संभव हो सकता था।’
तेजस्वी ने दावा किया, ‘बिहार के युवाओं को अब झूठे वादों की नहीं, ठोस रोजगार नीति की उम्मीद करनी चाहिए। हमारी प्राथमिकता हर परिवार में रोजगार की गारंटी सुनिश्चित करना है।’ तेजस्वी ने राज्य की एनडीए सरकार को नकलची सरकार करार देते हुए कहा इस सरकार के पास अपना कोई विज़न नहीं है।