आईसीयू में फोटोशूट, बीजेपी एमएलए की ये कैसी संवेदनशीलता

मध्यप्रदेश के अखबारों में छपी तमाम ख़बरों का जायज़ा हम समवेत की ख़ास पेशकश समाचार सारांश में

Updated: Nov 28, 2021, 02:55 AM IST

अब अलग अलग अखबार पढ़ने से मुक्ति। हम समवेत के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं।

आईसीयू में दिया सहायता का चेक 

सूदखोरों से परेशान हो कर सामुहिक आत्महत्या करने वाले परिवार से मिलने गई बीजेपी विधायक गोविंदपुरा कृष्णा गौर विवाद से घिर गईं। उन्होंने अस्पताल में भर्ती संजीव जोशी को सहायता राशि के रूप में दो लाख का चेक दिया। इस दौरान उनका खिंचवाया हुआ फोटो दिनभर सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। 


पिछड़ी जाति से है, बीजेपी में उपेक्षित हैं

पूर्व मंत्री कुसुम महदेले ने ट्वीट कर संगठन नेताओं पर कटाक्ष किया है। उन्होंने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा पर निशाना साधते हुए व्यंग्य भी किया है। उन्होंने कहा कि हम उपेक्षित हैं, पिछड़ी जाति से हैं। 

काम नहीं किया तो युवा कांग्रेस से छुट्टी

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने प्रदेश युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी का गठन न होने पर नाराजगी जताई है। श्रीनिवास ने साफ कहा कि जो पार्टी की उम्मीद के अनुसार काम नहीं करेगा, काम का आकलन कर उसे पदमुक्त कर दिया अध्यक्ष श्रीनिवास जाएगा।