विदेश से लौटे दो भारतीय कोरोना पॉजिटिव

दोनों को अबू धाबी और दुबई से लाया गया था.

Publish: May 10, 2020, 06:55 AM IST

अबू धाबी और दुबई से केरल लौटे दो भारतीय कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. ये दोनों सात मई को एयर इंडिया के विशेष विमान से तिरुवनंतपुरम वापस लाए गए 363 भारतीयों में शामिल हैं.

सरकार ने बताया कि एक का इलाज कोझिकोड में और दूसरे का इलाज कोच्चि में किया जा रहा है.

इन दो नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 505 हो गई है. इनमें से 484 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं और 17 लोग अभी भी अस्पताल में हैं, जबकि चार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

इससे पहले पांच मई को नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया था कि विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार 7 मई से 13 मई तक एयर इंडिया के विमान भेजेगी.

देश में आने के बाद इन यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से 14 दिन के क्वारंटीन में भी रहना है.