मध्य प्रदेश के दर्शनीय स्थल, जहां पर्यटकों की रहती है धूम

जंगल सफारी से लेकर धार्मिक स्थल और ऐतिहासिक- पुरातात्विक महत्व के अनेक स्थल जहां सैलानियों का हर वक़्त रहता है जमावड़ा

Updated: Sep 27, 2022, 10:33 PM IST

Previous Next 
धूपगढ़ में सात पहाड़ों के पीछे ढली शाम
3 / 6

3. धूपगढ़ में सात पहाड़ों के पीछे ढली शाम

पचमढी के पास धूपगढ़ में दूर दूर से सैलानी सनसेट देखने आते हैं। दूर तक फैली घाटी और पहाड़ों के पीछे डूबता सूरज लगता है कि जैसे धरती और आसमान की सीमाएं जोड़ता महसूस होता है। पचमढी आए लगभग सभी सैलानी इस दृष्य को कैमरे में कैद करने के लिए इकट्ठा होते हैं।