मध्य प्रदेश के दर्शनीय स्थल, जहां पर्यटकों की रहती है धूम

जंगल सफारी से लेकर धार्मिक स्थल और ऐतिहासिक- पुरातात्विक महत्व के अनेक स्थल जहां सैलानियों का हर वक़्त रहता है जमावड़ा

Updated: Sep 27, 2022, 10:33 PM IST

Previous Next 
मध्य प्रदेश की महतारी नर्मदा नदी को पार करते श्रद्धालु
4 / 6

4. मध्य प्रदेश की महतारी नर्मदा नदी को पार करते श्रद्धालु

मध्य प्रदेश की महतारी कही जानेवाली जीवित नदी का दर्जा प्राप्त नर्मदा नदी लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र है। लोग इस नदी के जन्म का उत्सव मनाते हैं और पूजा में श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाकर मां नर्मदा को दुल्हन की तरह सजाते हैं। हालांकि को नर्मदा को पौराणिक कथाओं में चिर कुआंरी नदी माना गया है।