CM Shivraj Chauhan : सभा के पहले उड़ा तंबू, कुर्सी, माइक और पांडाल

MP CM : सांची से दौरा खत्‍म कर लौटे भोपाल, नहीं जा सके सागर

Publish: Jun 16, 2020, 04:43 AM IST

मध्‍य प्रदेश में उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसी सिलसिले में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सागर जाना था लेकिन उनकी सभा के पहले मौसम खराब हो गया है। तेज हवा और बारिश के कारण सभा का पांडाल उड़ गया। खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सागर दौरा रद्द कर दिया गया है। वे सांची से दौरा खत्‍म कर भोपाल लौट आए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सागर से उपचुनाव की तैयारियों की शुरुआत करने जा रहे थे। मगर सीएम के पहुंचने के पहले ही सभा के लिए बनाया गया पंडाल बारिश और हवा में उड़ गया। हवा इतनी तेज थी कि लोहे के पाइप हवा में उड़ने लगे। मुख्यमंत्री सागर की सुरखी विधानसभा सीट के बांसा में भी सभा करने वाले थे जहां से विधायक गोविदं सिंह राजपूत के इस्तीफा देने के बाद सुरखी सीट पर भी उपचुनाव होने वाले है।

सागर जाने के पहले रायसेन के ग्राम मेहगाँव से मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  बीडी शर्मा ने बीजेपी के जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री महोदय ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना वायरस को हराने की अपील दोहराते हुए आम जनमानस से मास्क लगाने, हाथ धोने और दो गज की दूरी बनाए रखने की अपील की।