Shivraj Chouhan : कैबिनेट विस्तार जल्द दिल्ली से अनुमति का इंतजार

माना जा रहा है कि उप चुनाव में अधिक ताकत से उतरने के लिए बीजेपी कैबिनेट विस्‍तार करेगी

Publish: Jun 24, 2020, 11:55 PM IST

मध्‍य प्रदेश में जल्‍द कैबिनेट विस्‍तार होने जा रहा है। बुधवार को मंत्रालय में बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष बीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुभाष भगत से चर्चा के बाद मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सारे पहलुओं पर बात हो गई है। दिल्‍ली में चर्चा के बाद एमपी में कैबिनेट का विस्‍तार कर दिया जाएगा। संभावना है कि राज्‍यपाल लालजी टंडन के अस्‍वस्‍थ्‍य होने के कारण किसी अन्‍य राज्‍यपाल को एमपी का प्रभारी बनाया जाए और कैबिनेट विस्‍तार किया जाए।

बुधवार सुबह मंत्रालय में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत के बीच मंत्रिमंडल के नामों को अंतिम रूप देने के लिए बैठक हुई है। आज के पहले भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बीच दो बार चर्चा हो चुकी है। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द होगा। केंद्रीय नेतृत्व से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा करने जल्दी दिल्ली जाएंगे। उन्‍होंने कहा कि विस्‍तार के सभी पहलुओं पर विचार किया जा चुका है। अब केवल दिल्‍ली से पार्टी के शीर्ष नेतृत्‍व से स्‍वीकृति मिलने की देरी है। माना जा रहा है कि उप चुनाव में अधिक ताकत से उतरने के लिए बीजेपी कैबिनेट विस्‍तार करेगी। कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आए नेताओं को मंत्री बना कर उन्‍हें अधिक मजबूत बना मैदान में उतारने का जतन करेगी।

प्रभारी राज्‍यपाल दिलवा सकते हैं शपथ

इस बीच चर्चा है कि राज्यपाल लालजी टंडन के अस्वस्थ होने पर एमपी में प्रभारी राज्यपाल कैबिनेट विस्‍तार की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके लिए इसी सप्ताह छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके को प्रभार मिल सकता है।