इंदौर: भाजपा नेता के बेटे ने महिला वकील को दी एसिड अटैक की धमकी, पीड़िता ने पुलिस से मांगी सुरक्षा
इंदौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल भाजपा नेता कमाल खान के बेटे ने एक महिला वकील को फोन पर एसिड फेंकने की धमकी दी है।भाजपा नेता के बेटे माज खान ने वकील को जान से मारने की भी धमकी दी। महिला वकील माधवी ने आजाद नगर थाने में माज खान के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है।

इन्दौर। राजनीति में कई बार नेताओं से जबान फिसल जाती है। वे गुस्से में या हतोत्साहित होकर बयान दे देते हैं। जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ता है। वहीं इसके साथ राजनेता के बच्चे भी कई मौकों पर उनके पद का गलत फायदा उठा लेते हैं। इंदौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल भाजपा नेता कमाल खान के बेटे ने एक महिला वकील को फोन पर एसिड फेंकने की धमकी दी है।
भाजपा नेता के बेटे माज खान ने वकील को जान से मारने की भी धमकी दी। महिला वकील माधवी ने आजाद नगर थाने में माज खान के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई और अपने लिए सुरक्षा की मांग की है। माज पहले भी तुकोगंज थाने में ड्रग्स केस में पकड़ा गया है। वहीं माधवी पालदा की रहने वाली है, और जिला कोर्ट की मेंबर है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मुझे बलात्कार जैसे मामलों की पैरवी करती है। दरअसल 22 जुलाई को माज ना उन्हें फोन पर धमकाया था और कैसे की पैरवी न करने की हिदायत दी थीं। साथ ही 12 जुलाई को केस की पीड़िता को भी धमकी दी।
यह भी पढ़ें: भोपाल में बिना हेलमेट पेट्रोल दिया तो पंप पर होगी कार्रवाई, खाघ विभाग करेगी जांच
माज खान शातिर अपराधी बताया जा रहा है। 10 दिन पहले उसने क्राइम ब्रांच की टीम पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। इसमें प्रधान आरक्षक दीपक थापा आकर घायल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने तुकोगंज थाने में माज के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। आजाद नगर पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है अफसरों ने कहा कि जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया जाएगा।