PM Narendra Modi के बचाव में उतरे CM शिवराज सिंह चौहान

सीएम चौहान ने लिखा है कि राहुल जी, राजनीति को थोड़े समय का अल्पविराम दीजिए, आज देश को हर एक नागरिक की ज़रूरत है।

Publish: Jun 22, 2020, 07:49 AM IST

source - times of india
source - times of india

सीमा पर चीन के साथ जारी विवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घिरता देख कर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। सीएम चौहान ने चीन विवाद को लेकर प्रधानमंत्री पर लगातार हमला बोल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रजनीति न करने की सलाह दी है।

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'मैं पिछले कई दिनों से देख रहा हूँ कि कांग्रेस की और से, ख़ास कर राहुल गांधी द्वारा हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ख़िलाफ़ और भारत के ख़िलाफ़ एक सोचा-समझा अभियान सा चलाया जा रहा है। एक ऐसा अभियान जिसकी जड़े सिर्फ़ झूठ से निकली हुई है।

 

सीएम चौहान ने लिखा है कि राहुल जी, राजनीति को थोड़े समय का अल्पविराम दीजिए, आज देश को हर एक नागरिक की ज़रूरत है। कुछ लोग कहते है, आप से सच्चाई की उम्मीद करना सूर्यग्रहण के समय पर सूरज को चाँद के पीछे छिपने से रोकने जैसा कठिन है...ख़ैर, मैं कोशिश तो कर ही सकता हूँ।

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी भारत चीन सीमा विवाद को लेकर लगातार मोदी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि मोदी सरकार सीमा की वास्तविक स्थिति देश से छुपा रही है। कांग्रेस और राहुल गांधी की मांग है कि केंद्र सरकार सीमा की वास्तविक स्थिति से पूरे देश को जल्द से जल्द रूबरू कराए।