Dean Jones Dies: नहीं रहे ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड क्रिकेटर डीन जोंस, मुंबई में हार्ट अटैक से निधन
Dean Jones Died: ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेले 52 टेस्ट और 164 वनडे क्रिकेट मैच, डीन जोंस ने साल 1986 में भारत के खिलाफ खेली थी 210 रन की पारी

मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर डीन जोंस की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। जोन्स ने 59 साल की उम्र में मुंबई में अपनी आखिरी सांसें ली। जोंस आईपीएल कमेंट्री टीम के हिस्सा थे और इसीलिए वह मुंबई आए हुए थे। उनकी मौत की खबर आने के साथ खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
डीन जोन्स के निधन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दुख जताया है। कोहली ने ट्वीट कर कहा, 'डीन जोन्स के निधन की खबर सुनकर गहरा सदमें लगा है। उनके परिवार और दोस्तों के लिए हिम्मत की प्रार्थना करता हूं।'
Shocked to hear about the tragic loss of Dean Jones. Praying for strength and courage to his family and friends. ????????
— Virat Kohli (@imVkohli) September 24, 2020
वहीं जोन्स की मौत पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने लिखा, 'जोन्स की निधन के बारे में सुनकर अबतक सदमे में हूं। इस कठिन समय में जेन और उनके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। खेल के लिए एक अद्भुत जुनून के साथ एक महान व्यक्ति।'
Still in shock hearing the news of Deanos passing. Thoughts are with Jane and the family at this incredibly tough time. A great man with an amazing passion for the game.
— Aaron Finch (@AaronFinch5) September 24, 2020
भारत के दिग्गज खिलाड़ी रहे अनिल कुंबले ने लिखा, 'चौंकाने वाली खबर... यह साल और भी बुरा होता जा रहा है। पिछके हफ्ते ही डीन के साथ मजाक में मैच के दौरान लाल किताब ले जाने की बात कर रहा था। भयानक। परिवार को मेरी संवेदनाएं।
Shocking news... This year gets even worse. Was joking with Deano last week about carrying a red book with me to the match. Terrible... My heartfelt Condolences to the family. ????????
— Anil Kumble (@anilkumble1074) September 24, 2020
साल 1994 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने वाले जोंस की उम्र मात्र 59 साल थी। वह कई देशों में कोच और कमेंट्री भी कर चुके हैं। फैंस को कमेंट्री के दौरान उनका मजाकिया अंदाज काफी पसंद था। 80 कि दशक के आखिरी वर्षों और 90 के दशक के शुरुआती दौर में जोंस को दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में शुमार किया जाता था। स्पिनर और तेज गेंदबाजों दोनों के खिलाफ बड़े शॉट्स जड़ने वाले जोंस में रनिंग के मामले में भी गजब की फुर्ती थी और वह स्ट्राइक रोटेट बड़ी तेजी से करते थे।
भारत के खिलाफ खेली थी 210 रनों की पारी
डीन जोंस के नाम वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी को लेकर कई रिकॉर्ड दर्ज हैं लेकिन वह अपनी शानदार फील्डिंग के लिए विश्वविख्यात थे। मार्च 1984 में पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले जोंस ने अपने करियर में कुल 52 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 11 शतक बनाया था। उन्होंने दो बार दोहरा शतक भी जड़ा है जिसमें एक भारत के खिलाफ साल 1986 में खेली गई 210 रनों की पारी शामिल है।