Champions Trophy 2025: भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला आज, जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी टीम इंडिया

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को मुकाबला है। दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। विराट कोहली का 300वां वनडे होगा। मैच से ग्रुप ए की शीर्ष टीम तय होगी।

Updated: Mar 02, 2025, 11:12 AM IST

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मैच रविवार को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। हालांकि मैच का टॉस 2:00 बजे होगा। आज के मैच में यह तय होगा कि ग्रुप ए में पहले नंबर पर कौन सी टीम रहेगी।

बता दें कि दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। जीतने वाली टीम टेबल टॉपर रहते हुए ग्रुप स्टेज खत्म करेगी और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। वहीं हारने वाली टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी।

भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया था इसके बाद चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को हराया। वहीं न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान को मात दिया और फिर बांग्लादेश को हरा सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया।

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो इस मैदान पर हमेशा से रनों का पहाड़ खड़ा होने का इतिहास रहा है। वहीं इस पिच पर बल्लेबाज हमेशा से हावी रहते आए हैं। बता दें कि इस मैदान पर अब तक 60 वनडे खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 22 मैच जीते हैं, जबकि गेंदबाजी करने वाली टीम 36 मैच में जीत हासिल की है। एक वनडे मैच टाई हुआ है।

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीत का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा है। भारत ने भी पिछले दोनों मैच चेज करते हुए जीते। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग का फैसला ले सकती है।