महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर राजघाट पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी, राष्ट्रपिता को अर्पित की पुष्पांजलि
राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि गांधी जी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, वह भारत की आत्मा हैं, और हर भारतीय में आज भी जीवित हैं।

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस मौके पर दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
राहुल गांधी ने महात्मा गांधी को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'गांधी जी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, वह भारत की आत्मा हैं, और हर भारतीय में आज भी जीवित हैं। सत्य, अहिंसा और निडरता की शक्ति बड़े से बड़े साम्राज्य की जड़ें हिला सकती हैं – पूरा विश्व उनके इन आदर्शों से प्रेरणा लेता है। राष्ट्रपिता, महात्मा, हमारे बापू को उनके शहीद दिवस पर शत-शत नमन।'
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महात्मा गांधी के कथनों को याद करते हुए लिखा, "आप मुझे जो सबसे बड़ी मदद कर सकते हैं, वह है अपने दिलों से डर को दूर भगाना।" ~ महात्मा गांधी
खड़गे ने आगे लिखा, 'शहीद दिवस पर हम बापू को अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं - जो हमारे राष्ट्र के मार्गदर्शक प्रकाश हैं। सत्य, अहिंसा, सर्वोदय और सर्वधर्म समभाव के उनके विचार हमारे मार्ग को रोशन करते रहते हैं। हमें उन लोगों के खिलाफ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए जो सभी के लिए समानता और उत्थान के उनके आदर्शों को नष्ट करना चाहते हैं। आइए हम भारत की विविधता में एकता की रक्षा करें और सभी के लिए न्याय और समानता सुनिश्चित करें।'
बता दें कि नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को उस समय महात्मा गांधी का सीना गोलियों से छलनी कर दिया था, जब वह दिल्ली के बिड़ला भवन में शाम के समय प्रार्थना सभा से उठ रहे थे। गोडसे ने अपनी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल से एक के बाद एक तीन गोलियां मारकर बापू की हत्या कर दी थी। उनकी हत्या के बाद गोडसे को फौरन गिरफ्तार कर लिया गया था। 15 नवंबर 1949 को नाथूराम गोडसे को फांसी की सजा सुनाई गई।