रील का शौक पड़ा युवक को महंगा, ओडिशा में झरने के तेज बहाव में बहा यूट्यूबर

हालांकि घटनास्थल पर यूट्यूबर के कई दोस्त मौजूद थे, लेकिन वह उससे काफी दूर खड़े थे। लापता युवक का नाम सागर सागर टुडु है। वह गंजाम जिले के बेरहामपुर का रहने वाला है।

Publish: Aug 25, 2025, 12:49 PM IST

OMMCOM News
OMMCOM News

कोरापुट। उड़ीसा के कोरापुट जिले स्थित डुडुमा झरने में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। दरअसल एक यूट्यूबर झरने में रील बनाने पहुंचा था। लेकिन, अचानक तेज बहाव आने के कारण युवक इसमें बह गया। हालांकि घटना स्थल पर यूट्यूबर के कई दोस्त मौजूद थे, लेकिन वह उससे काफी दूर खड़े थे।

लापता युवक का नाम (22) साल के सागर सागर टुडु के रूप में हुई है। वह गंजाम जिले के बेरहामपुर का रहने वाला है। घटना दोपहर के वक्त हुई, इस पूरी घटना की जानकारी मचकुंडा पुलिस को दी गई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम सागर की तलाश में लगी है। वहीं सागर के दोस्तों ने बताया कि वह एक चट्टान के ऊपर खड़ा था, वहीं तेज धारा में पानी आया।

यह भी पढ़ें:चुनाव प्रचार के बीच नीतीश कुमार की तबियत बिगड़ी, CM के सारे कार्यक्रम स्थगित

पूरी घटना का वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद हो गई है। सागर अपने चैनल पर रील वीडियो के लिए अपने दोस्त अभिजीत के साथ झरने पर गया था। वहीं इलाके में तेज बारिश की वजह से माचकुंडा डैम अथॉरिटी ने पानी छोड़ा, जिससे बहाव तेज हो गया। इसका अलर्ट भी दिया गया था। किनारे पर खड़े सागर के दोस्त और अन्य लोगों ने उसे बचाने के लिए रस्सी फेंकी। लेकिन तब तक सागर बह चुका था। पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।