पुरुष क्रिकेट में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बनीं किम कॉटन

न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच टी20 मुक़ाबले में किम कॉटन फील्ड पर अंपायरिंग करते दिखीं, यह पहली बार है जब किसी महिला ने आईसीसी के दो पूर्ण सदस्य देशों के मुक़ाबले अंपायरिंग की है

Updated: Apr 05, 2023, 05:32 PM IST

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड की किम कॉटन ने इतिहास रच दिया है। वह पुरुष अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अंपायरिंग करने वाली दुनिया की पहली महिला बन गई हैं। उन्होंने यह इतिहास न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच टी20 मुकाबले मे अंपायरिंग करते हुए रचा। 

हालांकि महिला क्रिकेट में अमूमन महिलाओं को अंपायरिंग करते देखा गया है। लेकिन यह पहली बार है जब पुरुष क्रिकेट में आईसीसी के दो पूर्ण सदस्य देशों के बीच किसी मुकाबले में किसी महिला ने अंपायरिंग की है। 

किम कॉटन इससे पहले भी एक पूर्ण सदस्य देशों के मैच में अंपायरिंग कर चुकी हैं। हालांकि उस मैच में उन्होंने फील्ड पर अंपायरिंग नहीं की थी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2020 में उन्होंने टीवी अंपायरिंग की थी। वह मुक़ाबला टाई रहा था। 

48 वर्षीय कॉटन, अब तक 54 महिला टी20 में ऑन फ़ील्ड और टीवी अंपायरिंग कर चुकी हैं। उन्होंने 2018 लेकर अब तक कुल 24 महिला वनडे मैचों में अंपायर की भूमिका निभाई है।