MP News: राजगढ़ में ट्रक और वाहन के बीच हुई टक्कर, 6 लोग गंभीर रूप से घायल
राजगढ़ में जालपा माता मंदिर के पास तूफान गाड़ी और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में लगभग 6 लोग घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राजगढ़। राजगढ़ में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां जालपा माता मंदिर के पास तूफान गाड़ी और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में लगभग 6 लोग घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि तूफान गाड़ी में 10-11 लोग सवार थे। सभी घायल राजगढ़ जिले के बागपुरा के निवासी बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी गई। जिसके बाद सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल राजगढ़ लाया गया। वहीं हादसे में घायल एक महिला ने बताया कि तूफान गाड़ी का ड्राइवर शराब के नशे में था। इस वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।