जबलपुर में दर्दनाक हादसा, नशे में धुत ड्राइवर ने पंडाल में घुसाई बस, 13 लोग श्रद्धालु घायल
जबलपुर जिले के सिहोरा में मंगलवार रात बड़ा हादसा हुआ। शराब के नशे में धुत बस चालक ने तेज रफ्तार बस नो-एंट्री में घुसाकर सड़क किनारे बने दुर्गा पंडाल में टक्कर मार दी। हादसे में 13 लोग घायल हुए, जिनमें 5 गंभीर हैं।

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा में मंगलवार रात एक भयावह हादसा हो गया। यहां रात करीब 10 बजे कटनी से जबलपुर जा रही जेके एंड जीटी रोडवेज की तेज रफ्तार बस अचानक बेकाबू हो गई और सड़क किनारे बने दुर्गा पंडाल में जा घुसी। हादसे के वक्त पंडाल में आरती हो रही थी। बस के पंडाल के अंदर घुसते ही भगदड़ मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे।
इस दर्दनाक हादसे में कुल 13 लोग घायल हुए। घायलों को तुरंत सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। पांच लोगों की हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इनमें से तीन को देर रात सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शिफ्ट करना पड़ा। शेष आठ लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें:दतिया में आकाशीय बिजली का कहर, 1 महिला समेत दर्जनों बकरियों की मौत, एक किसान घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चालक प्रदीप मिश्रा शराब के नशे में था। नो-एंट्री होने के बावजूद वह बस को जबरन शहर के अंदर ले आया। डिवाइडर के पास से किसी तरह बस निकालते हुए उसने रास्ते में दो बाइक, एक कार और कुछ लोगों को भी टक्कर मारी और फिर भीड़ से भरे पंडाल में घुस गया। बस में बैठे यात्रियों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो उसने किसी की बात ना मानते हुए गाड़ी की रफ्तार और तेज कर दी।
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और एसपी संपत उपाध्याय मौके पर पहुंचे और घायलों को देखने मेडिकल कॉलेज भी गए। इसके अलावा संभागायुक्त धनंजय सिंह और आईजी प्रमोद वर्मा ने भी घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों को इलाज में कोई लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन की ओर से मेडिकल कॉलेज में भर्ती सभी घायलों को रेडक्रॉस की तरफ से दस-दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया।
कलेक्टर ने थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए हैं कि बस स्टैंड से बाहर किसी भी वाहन को खड़ा न होने दिया जाए। वहीं, एसडीएम अनुराग सिंह को मेडिकल कॉलेज में मौजूद रहकर घायलों के इलाज की निगरानी करने का जिम्मा सौंपा गया है। इस हादसे में घायल लोगों में रोली सोनी, ममता कोल, खुशबू वंशकार, वंदना बर्मन, संध्या चौधरी, शिखा चौधरी, कैलाश चौधरी, मनीष दहिया, कोदू लाल बर्मन और सोहनलाल शामिल हैं। तीन अन्य घायलों के नाम अभी सामने नहीं आ पाए हैं।