टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव

20 जुलाई को भारतीय टीम एक काउंटी मैच भी खेलना है, जो कि तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच होगा

Updated: Jul 15, 2021, 04:33 AM IST

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के दो खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित हो गए। खिलाड़ियों के कोरोना से संक्रमित होने के बाद अगस्त की शुरुआत होने वाली टेस्ट सीरीज पर खतरा मंडराने लगा था। हालांकि गनीमत है कि कोरोना से संक्रमित एक खिलाड़ी अब संक्रमण से उबर चुका है। 

टीम इंडिया के कौन से दो खिलाड़ियों को कोरोना हुआ था, इस बात की जानकारी नहीं है। हां, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक खिलाड़ी अब स्वस्थ्य है। जबकि एक खिलाड़ी का अभी टेस्ट होना बाकी है। कोरोना से संक्रमित व्यक्ति का 18 जुलाई को टेस्ट होना है। 20 जुलाई को भारतीय टीम को तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच भी खेलना है। 

दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी ब्रेक पर थे। सभी खिलाड़ी इंग्लैंड में ही छुट्टी मना रहे थे। कोरोना के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को यूरो कप स्टेडियम में न देखने की सलाह दी थी। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने हाल ही में वैक्सीन की दूसरी डोज ली है।