KBC: भोपाल की ओशीन जौहरी ने जीते 25 लाख

गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में 25 लाख रुपये जीतने वाली भोपाल की ओशीन जौहरी NLIU यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही हैं

Updated: Nov 25, 2020, 10:13 PM IST

Photo courtesy: Bhaskar
Photo courtesy: Bhaskar

भोपाल। फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में भोपाल की छात्रा ओशीन जौहरी ने 25 लाख रुपए जीते।  केबीसी के 42वें एपिसोड में ओशीन ने 13 सवालों के सही जवाब देकर न सिर्फ अच्छी रकम जीती बल्कि अमिताभ बच्चन और दर्शकों का दिल जीतने में भी कामयाब रहीं। ओशीन ने बड़ी खूबसूरती से सभी सवालों के जवाब दिए। वे जवाब के साथ उनके बारे में जानकारी भी देती नजर आईं। हर सवाल को लेकर उनके तर्क देने से अमिताभ बच्चन भी इंप्रेस हुए।

ओशीन जौहरी ने भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल BHEL से पढ़ाई की है। उन्होंने नेशनल लॉ इंस्टिट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल से ग्रेजुएशन किया है। फिलहाल वे सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुटी हैं। ओशीन के पिता राकेश जौहरी प्रशासनिक अधिकारी हैं, उनकी मां होम मेकर हैं। ओशीन को किताबें पढ़ने का शौक है। ओशीन मैथ्स और केमेस्ट्री इंटरनेशनल ओलिंपियाड में गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं। भरतनाट्यम डांसर हैं,उन्होंने प्रयाग यूनिवर्सिटी से भरतनाट्यम में सीनियर डिप्लोमा भी किया है।

ओशीन का कहना है कि वे बचपन से ही अमिताभ बच्चन की फैन हैं। सिविल सर्विसेज के तैयारी ने उनकी राह आसान की। KBC के कठिन सवालों के उत्तर भी वे आसानी से देती नजर आईं।ओशीन से पूछा गया 50 लाख का सवाल गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से जुड़ा था। इस सवाल के उत्तर में उन्हें थोड़ा डाउट था जिसके बाद उन्होंने गेम से क्विट कर दिया। ओशीन ने काफी समझदारी से गेम खेला।

KBC में 25 लाख रुपए जीतने के बाद ओशीन इस रकम से अपने दादाजी के नाम पर एक ओल्ड एज होम खोलना चाहती हैं। ओशीन का कहना है कि उनके लिए हॉट सीट तक का सफर और अमिताभ बच्चन से मिलना किसी सपने के सच होने जैसा रहा है।

 KBC के दौरान ओशीन को कई कॉम्पलीमेंट्स भी मिले, अमिताभ ने उन्हें कहा कि वे एक स्ट्रांग कैरेक्टर की लड़की हैं। मुंबई में शूटिंग से पहले मैं थोड़ा नर्वस होने पर अमिताभ बच्चन ने उन्हें मोटीवेट करते हुए कई कॉम्पलीमेंट्स भी दिए थे। जिसके बारे में बाते करते हुए उनकी आंखें चमक उठी।

आपको बता दें कि यह KBC का 12 वां सीजन है। KBC के इस सीजन में भोपाल की एक इंजीनियरिंग छात्रा ने आरती जगताप ने सितंबर में साढ़े 6 लाख रुपए जीते थे। आपको बता दें कि KBC सीजन 12 में अब तक तीन महिलाएं करोड़पति बन चुकी हैं। झारखंड के रांची की नाजिया नसीम, हिमाचल प्रदेश के कांगडा की मोहिता शर्मा गर्ग और छत्तीसगढ़, जगदलपुर की अनुपा दास ने 15 सवालों के उत्तर देकर एक-एक करोड़ रुपए की धनराशि जीती थी।