Chhattisgarh encounter में दो इनामी नक्‍सली ढेर

मारे गए दोनों नक्सली संगठन में कमांडर के तौर पर काम कर रहे थे, एक पर था आठ लाख रुपये का इनाम

Publish: May 22, 2020, 08:51 AM IST

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में गुरुवार को जिला रिजर्व बल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गए। नेलवाड़ा के जंगल में ये मुठभेड़ हुई है। मारे गए नक्सलियों में से एक प्लाटून नं 16 डिप्टी कमांडर रिशु इस्तम और दूसरा पिडिआकोट जनमिलिशिया कमांडर माटा शामिल है। मौके से दो देशी हथियार, 5 किलो आईईडी, 2 पिट्ठू बैग और माओवादियों के अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद हुआ है। मारा गया जनिमिलिशिया कमांडर आठ लाख रुपये का इनामी था ।

पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे जंगल में पुलिस पार्टी को आता देख दूसरी ओर से नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग के आगे नक्सली टिक नहीं सके और सघन जंगलों की ओट लेते हुए वहां से भाग खड़े हुए । गोलीबारी रुकने के बाद डीआरजी के जवानों ने इलाके की सर्चिंग शुरू की। इस दौरान दो वर्दीधारी नक्सलियों के शव मिले। इनसे दो देसी भरमार बंदूक, आईईडी और अन्य दैनिक उपयोग सामग्री बरामद की गई है। मारे गए दोनों नक्सली संगठन में कमांडर के तौर पर काम कर रहे थे और इनमें से एक पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था।