जबलपुर में पुरानी रंजिश के चलते चार युवकों की हत्या, दो गंभीर रूप से घायल

जबलपुर जिले के पाटन थाना क्षेत्र के टिमरी गांव में सोमवार सुबह चार युवकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवकों के शव सड़क पर खून से लथपथ हालत में मिले परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या साहू परिवार के लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते की है।

Updated: Jan 27, 2025, 02:41 PM IST

Photo courtesy: DB
Photo courtesy: DB

जबलपुर| जिले के पाटन थाना क्षेत्र के टिमरी गांव में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब चार युवकों के खून से लथपथ शव सड़क पर अलग-अलग जगह पड़े मिले। इन युवकों की पहचान अनिकेत दुबे, गुंजन पाठक, चंदन पाठक और समीर दुबे के रूप में हुई। इनकी हत्या सिर और गले पर बुरी तरह से वार कर की गई। घटना में दो अन्य युवक विपिन और छोटू गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने मृतकों के शव सड़क पर रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की और जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया।

यह भी पढे़ं: उज्जैन में तीन युवकों ने शराब में जहर मिलाकर पिया, दो की मौत, एक की हालत गंभीर

ग्रामीणों के अनुसार, यह घटना पुरानी रंजिश और जुआ खेलने से मना करने के विवाद का परिणाम है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह करीब 9:30 बजे इसी मामले पर बातचीत के लिए बैठक बुलाई गई थी। बैठक के दौरान साहू परिवार के लोग हथियारों से लैस होकर आए और मौका पाते ही चाकू, लाठी और डंडों से हमला कर दिया।

मृतकों के परिजनों का आरोप है कि साहू परिवार के पप्पू साहू, दिन्नु साहू, संजू साहू, मनोज साहू और अन्य लोगों ने सोची-समझी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया। मृतकों में दो सगे भाई कुंदन पाठक (35) और चंदन पाठक (29) शामिल हैं, जबकि उनके चचेरे भाई समीर दुबे (19) और अनिकेत दुबे (26) भी इस हमले में मारे गए।

कुंदन और चंदन के पिता गणेश पाठक ने बताया कि साहू परिवार ने उनके बेटों को बातचीत के बहाने बुलाया और जैसे ही वे गाड़ी से उतरे, उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया। गणेश पाठक ने कहा कि उन्होंने कुछ समय पहले जुआ खेलने से मना किया था और इसको लेकर थाने में शिकायत भी की थी। इसी वजह से साहू परिवार रंजिश रखे हुए था और उन्होंने इस खतरनाक घटना को अंजाम दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, पाटन विधायक अजय विश्नोई, कलेक्टर दीपक सक्सेना और एसपी संपत उपाध्याय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए परिजनों को आश्वासन दिया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।