20 साल बाद दिग्विजय की राह चली शिवराज सरकार

सुबह की चाय और आपके प्रदेश की सर्द-गर्म खबरें सुनें पंकज शुक्ला के साथ सिर्फ हम समवेत पर

Updated: Dec 02, 2021, 03:00 AM IST

 

हम समवेत मे आज के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं। सिर्फ एक नज़र में  

समय है अभी ही चेत जाएं

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा पिछले दिनों से जितने भी लक्षण दिख रहे हैं, वह आने वाले संकट का प्रतीक हैं, इसलिए समय है कि हम चेत जाएं। मैं नहीं चाहता कि फिर लॉकडाउन जाने की परिस्थितियां बनें। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने जनवरी और फरवरी को कोरोना के लिहाज से भारी बताया है।
 
दिग्विजय सरकार की राह चली शिवराज सरकार

दिग्विजय शासनकाल में शुरू की गई 'आपकी सरकार आपके द्वार' की तर्ज पर शिवराज सरकार ने आपकी 'सरकार आपके साथ' के नाम से अभियान शुरू किया है। इसके तहत  पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।

37 साल बाद भी भोपाल गैस पीड़ितों को न्याय नहीं

गैसकांड के 37 साल बाद भी इस त्रासदी का दर्द झेल रहे हजारों पीड़ितों की तकलीफें कम नहीं हुई हैं। राजधानी में उनके इलाज के लिए शुरू किए गए अस्पतालों में न तो इलाज मिल पा रहा और न ही दवाएं मिल रहीं। मौत के आंकड़ों पर भी अब तक असमंजस है।