मोदी से मुलाकात के बाद क्यों बदले बदले से हैं शिवराज

सुबह की चाय और आपके प्रदेश की सर्द-गर्म खबरें सुनें पंकज शुक्ला के साथ सिर्फ हम समवेत पर

Updated: Dec 17, 2021, 02:59 AM IST

हम समवेत मे आज के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं। सिर्फ एक नज़र में 

साल में तीसरी बार बढ़ेंगे दाम

मध्यप्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाने की तैयारी है। बिजली कंपनियों की ओर से 8.71% दर बढ़ाने को लेकर दायर याचिका को मप्र राज्य नियामक आयोग ने स्वीकार कर लिया है। यह तीसरा मौका होगा जब प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाई जाएंगी। दूसरी तरफ सरकार 14 से 28 जनवरी तक प्रदेश में आनन्द उत्सव मनाएगी।

अपनी पार्टी अब क्यों खफा है सीएम के दोस्त

भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा ने अपनी ही पार्टी के नेताओं की जमकर खिंचाई कर दी। उन्होंने कहा कि दिल के करीबी लोगों को पदों पर मत बैठाओ, बल्कि दल के पास रहने वालों को पदाधिकारी बनाओ। उन्होंने कहा कि पार्टी में गुटबाजी चरम पर है।


नेत्रियों के ठुमकों से बीजेपी में तनातनी

भोपाल के पास एक रिसोर्ट पहुंची भाजपा महिला  मोर्चा के डांस पर पार्टी नेता नाराज हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के सह संगठन महामंत्री रहे भगवतशरण माथुर के निधन पर जब पार्टी ने शोक के चलते सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए थे तब महिला मोर्चा नेत्रियों ने यह नृत्य किया था।