कांग्रेसी आए तो घुटने तोड़ दो...

सुबह की चाय और आपके प्रदेश की सर्द-गर्म खबरें सुनें पंकज शुक्ला के साथ सिर्फ हम समवेत पर

Updated: Nov 18, 2021, 09:30 PM IST

हम समवेत मे आज के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं। सिर्फ एक नज़र में 

बयान पर घिरे बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा

विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर व हुजूर क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा एक बयान के कारण विवाद से घिर गए है। शर्मा ने एक कार्यक्रम में कहा है कि कांग्रेस का आदमी इधर आए उसके घुटने तोड़ दो।

क्या सीएम शिवराज सिंह से हुआ गलत फैसला

कोरोना प्रतिबंध खत्म करने के सीएम शिवराज सिंह चौहान के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि मुख्यमंत्री चौहान ने जनता के नाम संदेश में कहा है कि असावधान हुए तो हमें फिर प्रतिबंध लगाने पड़ें। 


मध्यप्रदेश सरकार लगाएगी गो टैक्स 

मध्यप्रदेश में गो उत्पादों को बेचने अब विशेष व्यवस्था बनाई जाएगी। सरकारी कार्यालयों में गो-फिनायल का उपयोग होगा। गो-ग्रास के लिए टैक्स लगाने की भी योजना है।