Chhattisgarh में अजीत जोगी की पार्टी के कांग्रेस में विलय की तैयारी

90 विधायकों की संख्या वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कुल पांच विधायक हैं। पांच विधायकों में से अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी भी हैं।

Publish: Jun 01, 2020, 08:49 AM IST

chhattisgarh में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी द्वारा बनाई गई जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी का जल्द ही कांग्रेस में विलय हो सकता है। राज्य की कांग्रेस पार्टी में इसके उपर योजना भी बनाई जा रही है। राज्य में अभी दिवंगत नेता अजीत जोगी द्वारा बनाई गई जनता कांग्रेस के विलय की योजना बनाई जा रही है। 90 विधायकों की संख्या वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कुल पांच विधायक हैं। पांच विधायकों में से दिवंगत अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी भी हैं।

गौरतलब है कि 29 मई को छत्तीसगढ़ के पहले और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की 29 मई को रायपुर के नारायणी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। इसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही उनकी पार्टी छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस का विलय कांग्रेस पार्टी में हो सकता है। ज्ञात हो कि अजीत जोगी ने 23 जून 2016 को कांग्रेस से अलग हो कर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की स्थापना की थी। दरअसल उनके बेटे अमित जोगी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में कांग्रेस पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था, जिसके बाद अजीत जोगी ने नई पार्टी का गठन किया था। लेकिन अजीत जोगी के देहावसान होने के बाद से ही पार्टी में नेतृत्व को भारी क्षति पहुंची है। जिसके बाद से ही उनकी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कांग्रेस पार्टी में विलय होने के कयास लगाए जा रहे हैं।