रायपुर में BJYM नेता पर चाकू से हमला, लूट के बाद आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के जांजगीर-चांपा ग्रामीण उपाध्यक्ष आकाश तिवारी के साथ लूटपाट और चाकू से हमले की वारदात हुई है।

Updated: Nov 04, 2024, 06:12 PM IST

रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के जांजगीर-चांपा ग्रामीण उपाध्यक्ष आकाश तिवारी के साथ लूटपाट और चाकू से हमले की वारदात हुई है। घटना 1 नवंबर की रात करीब 9 बजे की है जब आकाश अपने दो दोस्तों प्रशांत पांडेय और शिवम दीवान के साथ चंगोराभाठा स्थित अपने ऑफिस के बाहर खड़े थे। इसी दौरान, स्कूटी पर सवार तीन अज्ञात युवक वहां पहुंचे और आकाश को चाकू दिखाकर उनसे 10 हजार रुपए नकद और मोबाइल लूटकर फरार हो गए।

लूट के बाद, आकाश और उनके दोनों दोस्तों ने साहस दिखाते हुए आरोपियों का पीछा किया। रिंग रोड के पास एक बार फिर उनकी मुलाकात आरोपियों से हुई। इस दौरान एक आरोपी ने चाकू निकालकर आकाश के दोस्तों पर हमला कर दिया। हमले में शिवम के हाथ पर गंभीर चोट लगी, जिससे चाकू हाथ के आर-पार हो गया, जबकि प्रशांत के पैरों में गहरी चोटें आई हैं। इस हमले के बाद आरोपी मौके से भाग निकले।

हमले में घायल शिवम और प्रशांत को तत्काल रायपुर एम्स ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद डीडी नगर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर छानबीन के दौरान पुलिस को एक अहम सुराग मिला है। हमले के दौरान एक आरोपी का मोबाइल फोन जमीन पर गिर गया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस अब इस मोबाइल की मदद से आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।

इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बन गया है। BJYM के नेता और उनके दोस्तों पर हुए इस तरह के हमले ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।