Chhattisgarh : बॉक्‍स रोकेगा कोरोना संक्रमण का प्रसार

Coronavirus india : CM भूपेश बघेल ने किया डिसइन्फेक्शन उपकरण बाॅक्स का लोकार्पण।

Publish: Jun 07, 2020, 06:15 AM IST

Photo courtesy : twitter
Photo courtesy : twitter

छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना डिस इंफेक्शन बॉक्स का लोकार्पण किया है। यह बॉक्‍स इसके भीतर रखे जाने वाले चीजों को पूर्णतया संक्रमण मुक्त कर सकता है। लैपटॉप, घड़ी, किराना सामग्रियां, पीपीई किट, मास्क जैसी तमाम ज़रूरी चीज़ों को यह उपकरण संक्रमण मुक्त कर सकता है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 900 से ज़्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में यह उपकरण न सिर्फ राज्य बल्कि पूरे देश के लिए कोरोना से बचाव में एक उपयोगी तंत्र के तौर पर काम कर सकता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना डिस इंफेक्शन बॉक्स को कोरोना से बचाव में कारगार बताया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बघेल ने इसे सार्वजनिक स्थलों एवं निजी कार्यालयों के लिए मददगार व कोरोना के रोकथाम में असरदार बताया।