Chhattisgarh: नेताजी की जयंती पर एलान, सुभाष चंद्र बोस के नाम पर होगी राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के नए बिजनेस इंक्यूबेशन सेंटर का नाम भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखने का किया एलान, आज देश मना रहा है नेताजी की 125 वीं जयंती

रायपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई प्रमुख घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने चंदखुरी स्थित राज्य पुलिस प्रशिक्षण अकादमी और एग्री-बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर करने का एलान किया। मुख्यमंत्री ने इस बारे में ट्वीट करके बताया कि अब पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का नाम नेताजी के नाम पर होगा। गौरतलब है कि देश भर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस अकादमी का नाम अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस अकादमी होगा।#सुभाष_चंद्र_बोस_जयंती #NetajiSubhashChandraBose
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 23, 2021
30 करोड़ की लागत से बनने वाले एग्री-बिजनेस इन्क्यूबेशन सेंटर का ऑनलाइन शिलान्यास करते हुए मुख्यमंत्री ने सुभाष चंद्र बोस को युवाओं के प्ररेणा स्रोत बताया। उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र युवाओं के आइडियल हैं। इसलिए उद्यमियों के इस केंद्र का नाम नेताजी के नाम पर नाम पर किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जी की 125वीं जयंती के अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के बायोटेक इन्क्यूबेशन सेन्टर एवं एग्री-बिजनेस इंक्यूबेशन एवं उत्पादन केन्द्र का शुभारंभ किया। #NetajiSubhasChandraBose pic.twitter.com/Lz2hHnwPm9
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) January 23, 2021
प्रदेश का यह सेंटर कृषि को उद्योग से जोड़ने का काम करेगा। गौरतलब है कि इससे फूड प्रोसेसिंग, फसलों की गुणवत्ता पर आधारित स्टार्ट अप शुरू करने वाले युवाओं को लाभ होगा। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय स्टार्ट अप के लिए युवाओं को तकनीकी सहायता उपलब्ध करवाएगा। जिससे युवा गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकेंगे। मुख्यमंत्री का सपना है कि प्रदेश में उपयोग होने वाली हर वस्तु का निर्माण प्रदेश में किया जाए।