Chhattisgarh : सीएम आवास में कोरोना की दस्तक

रायपुर में मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर,CMHO के प्रोग्राम मैनेजर भी मिले पॉजिटिव  

Publish: Jun 20, 2020, 07:42 AM IST

Photo courtesy : zeenews
Photo courtesy : zeenews

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास तक कोरोना वायरस पहुंच चुका है। सीएम हाउस में तैनात एक सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है। इस गार्ड की ड्यूटी सीएम हाउस के मेन गेट रहती थी। सुरक्षा गार्ड की रिपोर्ट आने के बाद अब मुख्यमंत्री आवास को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही कोरोना के मद्देनज़र सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। वहीं संक्रमित सुरक्षाकर्मी के संपर्क में आने वालों की पहचान की जा रही है।

आज रायपुर में मिले कोरोना संक्रमितों में दो मेकाहारा में तैनात डॉक्टर हैं, वहीं दो जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी हैं। संक्रमित मरीजों में कपड़ा व्यापारी की पत्नी और उसके दो नौकर कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इससे पहले कपड़ा व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसके संपर्क में आने से तीनों संक्रमित हुए हैं। खबर है कि ये दोनों नौकर आकाशवाड़ी के रहवासी हैं। जहां करीब 500 लोग रहते हैं, और रोजी-रोटी के लिए बाहर जाते । गौरतलब है कि 18 जून तक प्रदेश में 1946 कुल संक्रमित मिल चुके थे। इनमें से 1202 डिस्चार्ज हो चुके है और 11 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि एक्टिव केस 735 हैं।

चुनिंदा निजी अस्पतालों में मुफ्त होगा कोरोना का इलाज

कोरोना से जूझ रहे छत्तीसगढ़ के निजी अस्पतालों में भी कोरोना का फ्री इलाज होगा। ये सुविधा केवल उन्ही अस्पतालों में मिलेगी, जो डाक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से अनुबंधित हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।यहां केवल कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज की परमीशन होगी, संदिग्ध की नहीं। डाक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के लिए अनुबंधित अस्पतालों में कोरोना बीमारी के उपचार के लिए पैकेज शासन ने तय कर दिया है। इस महामारी के लिए 50 बिस्तर या उससे अधिक बिस्तर वाले अस्पतालों को ही उपचार की अनुमति तकनीकी समिति के परीक्षण के बाद होगी। सरकार ने निजी अस्पतालों के लिए पैकेज निर्धारित कर दिया है जिसके तहत जनरल वार्ड आईसोलेशन के साथ 22,00 रुपए प्रतिदिन, ICU   वेन्टीलेटर रहित आईसोलेशन 3,750 रुपए प्रतिदिन, और ICU वेन्टीलेटर सहित  आईसोलेशन 6,750 रुपए प्रतिदिन ही पैसे लिए जा सकेंगे। वहीं निजी अनुबंधित अस्पतालों को राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करना आवश्याक होगा।