बागेश्वर धाम में चला प्रशासन का बुलडोजर, ध्वस्त किए गए अवैध रूप से संचालित हो रहे होम स्टे
छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में हाल ही में हुए हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन सख्त हो गया है। मंगलवार को जिला कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर राजस्व, पुलिस व खाघ विभाग की टीम ने यहां कार्रवाई की। इस दौरान परिसर में अवैध रूप से चल रहे अवैध होम स्टे और दुकानों को ध्वस्त किया। साथ ही 27 से अधिक दुकानों के अवैध बिजली कनेक्शन काटे गए।

छतरपुर। एमपी के बागेश्वर धाम में हाल ही में हुए हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन सख्त हो गया है। मंगलवार को जिला कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देश पर राजस्व, पुलिस व खाघ विभाग की टीम ने यहां कार्रवाई की। इस दौरान परिसर में अवैध रूप से चल रहे अवैध होम स्टे और दुकानों को ध्वस्त किया। साथ ही शासकीय भूमि पर बनें 6 अन्य होम स्टे पर भी बुलडोजर चलाया गया।
प्रशासनिक कार्रवाई में अवैध तरह से संचालित 27 दुकानों सहित होम स्टे की बिजली कनेक्शन काटी गई। इसके अलावा अमले ने तय मानकों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी है। साथ ही कहा कि अगर आगे से ये व्यवस्था सुधरी नहीं तो सख्त कार्रवाई होगी। वहीं निरीक्षण के दौरान राजैन्द्र सिंह घोष के होम स्टे को राधेश्याम चौरसिया संचालित कर रहे थे। इसमें कमी पाने पर प्रशासन ने इसे सील किया।
यह भी पढ़ें: नरसिंहपुर में डेम देखने गए 3 बच्चे सींगरी नदी में डूबे, 2 के शव मिले, 1 बच्चे की तलाश में जुटी SDRF
एसडीएम राजनगर प्रशांत अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस बल और खाघ विभाग की संयुक्त टीम ने बागेश्वर धाम परिसर के 50 से ज्यादा खाघ पदार्थों की जांच की। इसमें विभाग को 14 अवैध घरेलू गैस सिलेंडर मिले थे जिसे जब्त किया गया। वहीं खाघ सुरक्षा अधिनियम के तहत 9 अन्य दुकानों में मानकों के विरूध्द पाए गए 15 किलो से अधिक खाघ पदार्थों को विनष्टीकरण किया गया। जिनमें मिठाई, दूध, सब्जी और जलेबी का शीरा पाया गया। प्रशासन ने कहा कि यह अभियान अभी सिर्फ शुरूआत है अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे और भी कार्रवाई जारी रहेगी।