Chhattisgarh Corona Update : प्रदेश में मिले 35 नए मरीज

रायपुर एम्स में कार्यरत सिविल इंजीनियर और मेडिकल स्टोर का कर्मचारी कोरोना संक्रमित, दंतेवाड़ा में CISF के 3 जवान पॉजिटिव

Publish: Jul 03, 2020, 07:48 AM IST

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरना के कुल 35 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। आज मिले सभी नए मरीज मजदूर हैं और वे बीते दिनों दूसरे राज्य से छत्तीसगढ़ आए हैं। रायपुर में 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।  इनमें से एम्स के मेडिकल स्टोर का कर्मचारी, एम्स का सिविल इंजीनियर और एक अन्य अस्पताल का कर्मचारी संक्रमित मिले। विदेश से लौटे एक छात्र और दिल्ली से लौटी एक युवती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस तरह 5 मरीजों की पहचान हुई है। वहीं बाकी 8 की कांटेक्ट और ट्रेवल हिस्ट्री प्रशासन जुटा रहा है। रायपुर पीएचक्यू के 130 से अधिक कर्मचारियों का अब तक RTPCR टेस्ट किया गया है। वहां बुधवार को PHQ में 9 कर्मचारी संक्रमित मिले थे।

बीजापुर जिले में तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। यहां CRPF की 199 बटालियन का एक जवान कोरोना संक्रमित मिला है। वहीं ज़िले का पहला मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गया है, बीजापुर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है। बेमेतरा जिले से 9 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।

दंतेवाड़ा के बचेली नगर में CISF के 3 जवान और कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बचेली में अब कुल जवान कोरोना 14 संक्रमित हो चुके हैं। दंतेवाड़ा जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी क्वारंटाइन केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं।

अनलॉक-2 को लेकर केंद्र सरकार ने नियम बदल दिए हैं लेकिन छ्त्तीसगढ़ ने नियमों में बदलाव नहीं किया है। यहां एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए भी ई-पास जरूरी है। वहीं प्रदेश में केवल रात 9 बजे तक के लिए ही दुकानें खोलने की इजाजत है।