इन्दौर में भारी बारिश के बीच निर्माणाधीन दिवार गिरी, तीन की मौत और एक घायल
इसमें जेसीबी ड्राइवर ने सबसे पहले इसकी जानकारी ठेकेदार को दी। इसके बाद राजेन्द्र नगर थाना पुलिस को बुलवाया गया। तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया।

इन्दौर। शहर में तेज बारिश के बीच राऊ में भीषण घटना हो गई। दरअसल राऊ में निर्माणाधीन दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल है। पुलिस को घटना के संबंध में सूचित किया गया है। इसमें जेसीबी ड्राइवर ने सबसे पहले इसकी जानकारी ठेकेदार को दी। इसके बाद राजेन्द्र नगर थाना पुलिस को बुलवाया गया। तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया।
यह हादसा राऊ के बिजलपुर इलाके का है। यहां पिछले कुछ घंटो से लगातार भारी बारिश हो रही है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार दोपहर 12:30 बजे के आसपास शिव सिटी कॉलोनी में पानी की टंकी की बनाने का काम चल रहा था। जिसमें दीवार गिर गई। इसकी चपेट में तीन लोग आ गए। मृतकों के नाम गौतम राठौर (25) वर्ष, रामेश्वरम (55) और टीटू (20) हैं। वहीं घायल युवक का नाम सोहन (20) है।
यह भी पढ़ें: पत्रकारिता में योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
बता दें मध्य प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर से तेज बारिश शुरू हो गई है। वहीं आज इन्दौर में भी जमकर पानी बरस रहा है। इस हादसे में जान गंवाने वाले गौतम राठौर के परिवार में पिता, एक छोटा भाई और दो बहनें हैं। पिता भी मकान निर्माण कार्य से जुड़े है। वहीं रामेश्वर का एक भाई है। उसकी पत्नी छोड़ चुकी है। एक बेटी है और एक बेटा है। बेटी मां के साथ रहती है, बेटा अपने पिता रामेश्वर के ही साथ है। सभी लोग कुंदन इलाके के रहने वाले हैं।