नक़ली नक़्शा बनाकर भूमाफियाओं ने बेच दिया जमीन, भाजपा नेता समेत शासकीय कर्मचारियों पर FIR
बस्तर में कारोबारी रूपेश जैन की जमीन को माफियाओं ने नकली नक्शा बनाकर बेचा, FIR दर्ज होने के बाद आरोपी भाजपा नेता फरार

बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में नकली नक्शा बनाकर जमीन बेचने का एक और मामला सामने आया है। यहां भूमाफियाओं ने गलत नक्शा बनाकर कारोबारी रूपेश जैन की जमीन बेच दिया। भाजपा नेता ने शासकीय अधिकारियों की मदद से इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया। मामला सामने आने के बाद बस्तर की बोधघाट पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने कारोबारी रूपेश कुमार जैन की शिकायत पर जांच के बाद भाजपा नेता हरबंधु ठाकुर, कारोबारी रविंद्र भदौरिया, विक्रम कुशावाह, आरआई प्यारेलाल पैकरा और पटवारी विनायक ठाकुर के खिलाफ धोखाधड़ी के धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।पुलिस ने बताया कि इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने आपराधिक षड्यंत्र करते हुए कूटरचना कर प्रार्थी की स्वामित्व की चार एकड़ जमीन के स्थान पर अन्य भूमि का नक्शा बिठाकर व अन्य व्यक्तियों के नाम चढ़ाकर नक्शा काटकर बेच दी है।
और पढ़ें: छत्तीसगढ़ में दो मुस्लिम युवकों की मॉब लिंचिंग, मवेशी ले जाने पर भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला
आरोप है कि रूपेश कुमार की करोड़ों की जमीन को दूसरी जमीन के दस्तावेज के जरिये अपना बनाया और बेच दिया। पैसों के लालच में लोगों की जमीन की आरआई, पटवारी भी बिक गए और उन्होंने रूपेश कुमार जैन की जमीन पर फर्जी नक्शा काटकर दे दिया। जबकि फर्जीवाड़ा रोकने की जिम्मेदारी आरआई और पटवारी पर ही रहती है। लेकिन इन्होंने ही पैसे के लालच में फर्जी दस्तावेज तैयार कर दिए।
शहर के कारोबारी रूपेश कुमार जैन की जमीन एयरपोर्ट के पीछे वाले हिस्से में थी जो लंबे समय से खाली पड़ी थी। इस बीच उन्हें पता चला कि उसके हक की पक्की रजिस्ट्री वाली जमीन किसी और के नाम पर हो गई है और अलग-अलग लोगों को बेच दी है। तब उन्होंने थाने में शिकायत की। यह पहला मौका है जब भूमाफिया भाजपा नेताओं, सरकारी अफसरों और कारोबारियों को पुलिस ने आरोपी बनाया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद सभी फरार हैं। इस कार्रवाई के बाद भूमाफियाओं में हड़कंप मचा है।