छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 5 जवान घायल
बीजापुर में आईईडी विस्फोट से पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के विरुद्ध अभियान जारी है। इसी बीच बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट की खबर सामने आई है। रविवार को नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी में विस्फोट से पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तारेम पुलिस थाना क्षेत्र के तहत हुई जब सुरक्षाकर्मियों का एक दल इलाके में चिन्नेगेलुर सीआरपीएफ शिविर से विस्फोटकों को हटाने के काम पर निकला था। आईईडी का पता लगाने और उन्हें नष्ट करने के अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने विस्फोटक से जुड़ा एक तार देखा।
अधिकारी ने बताया कि जब वो तार से जुड़े बम की तलाश कर रहे थे तभी उसमें विस्फोट हो गया, जिसमें पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवानों को बीजापुर जिला अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत खतरे से बाहर है।