झाबुआ में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, चार लोगों की मौत और पांच घायल
झाबुआ जिले में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर घायल हो गए।

मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर घायल हो गए। यह हादसा रात करीब 10 बजे जिला मुख्यालय से लगभग 48 किलोमीटर दूर स्थित बोलासा गांव के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, एक एमयूवी कार तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होकर पलट गई। रायपुरिया थाने के प्रभारी निरीक्षक जेआर बर्डे ने बताया कि मृतकों में एक महिला भी शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक गंभीर घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। अन्य घायलों में से दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए गुजरात के दाहोद अस्पताल में रेफर किया गया है। यह हादसा इतने भीषण तरीके से हुआ कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।
यह भी पढे़ं: ऐसा है एमपी का अस्पताल, मरीज़ के बेटे को बना दिया सलाइन वॉटर का स्टैंड
हादसे की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, पूरे इलाके में मातम छा गया। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे में मृतकों की पहचान नान सिंह भाबोर (43 वर्ष), परमू हटीला (30 वर्ष), रेमाबाई हटीला (40 वर्ष) और धार जिले के दातू हटीला (25 वर्ष) के रूप में हुई है।