आईटी शेयरों में भारी गिरावट, सेंसेक्‍स 600 अंक कमजोर, निफ्टी 19800 के करीब

अमेरिका में मंदी की आहट से सहमा भारतीय बाज़ार, आईटी शेयरों में भारी गिरावट, Infosys का शेयर 9 फीसदी टूटकर 1305 रुपये पर पहुंचा

Updated: Jul 21, 2023, 11:25 AM IST

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हो गई है। सेंसेक्स में रीब 600 अंक की बड़ी गिरावट देखी जा रही है और निफ्टी 153 अंक की बड़ी गिरावट है। सेंसेक्स के शेयरों में सबसे अधिक 9 प्रतिशत की गिरावट इंफोसिस में हुई है। Infosys का शेयर 9 फीसदी टूटकर 1305 रुपये पर पहुंचा, जबकि गुरुवार को यह 1450 रुपये पर बंद हुआ था।

कमजोर ग्लोबल संकेतों और अमेरिका में मंदी की आहट के बीच घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार बिकवाली देखने को मिल रही है। आईटी शेयरों में भारी बिकवाली से बाजार सेंटीमेंट खराब हुए। सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा टूट गया। जबकि निफ्टी भी 19800 के करीब आ गया है। आज के कारोबार में निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स में करीब 4 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है, जबकि बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और रियल्‍टी इंडेक्स में भी गिरावट है।

रिपोर्ट लिखते वक्त सेंसेक्स में 619 अंकों की गिरावट है और यह 66,953.21 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी 166 अंक कमजोर होकर 19813 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। हैवीवेट शेयरों में बिकवाली दिख रही है। सेंसेक्स 30 के 12 शेयर हरे और 18 लाल निशान में हैं। आज के टॉप गेनर्स में LT, NESTLEIND, SBI, KOTAKBANK, INDUSINDBK, POWERGRID शामिल हैं। जबकि टॉप लूजर्स में INFY, HCLTECH, WIPRO, TECHM, TCS, HINDUNILVR शामिल हैं।

तिमाही नतीजों के बाद Infosys का शेयर 9 फीसदी टूटकर 1305 रुपये पर आ गया है। जबकि नतीजों वाले वाले दिन यानी 20 जुलाई को यह 1450 रुपये पर बंद हुआ था। असल में कंपनी के तिमाही नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं। वहीं इंफोसिस मैनेजमेंट से रेवेन्‍यू ग्रोथ गाइडेंस में भारी कटौती की है। जिसके चलते पूरे आईटी सेक्‍टर को लेकर सेंटीमेंट खराब हए हैं। आज निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स में करीब 4 फीसदी गिरावट आई है। इस गिरावट में कंपनी का मार्केट कैप भी घटकर 5.51 लाख करोड़ रह गया है। जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3 फीसदी घट गया जबकि रेवेन्‍यू में तिमाही आधार पर 1.31 फीसदी की ग्रोथ रही है।