सीएम की रैली से पहले छिंदवाड़ा में चली गोली, खेत में ट्रैक्टर चलाने को लेकर हुआ था विवाद
फायरिंग की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी का बन्दूक जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहे। छिंदवाड़ा में फायरिंग की घटना सामने आई है। यहां खेत में ट्रैक्टर चलाने को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया। इसी दौरान एक युवक ने फायरिंग कर दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
बताया जा रहा है कि फायरिंग की यह घटना सीएम मोहन यादव के छिंदवाड़ा दौरे से ठीक पहले की है। सीएम यादव नामांकन रैली में शामिल होने के लिए मंगलवार को छिंदवाड़ा पहुंचे थे। हालांकि, बारिश के कारण रैली कैंसिल हो गई थी। घटना हर्रई के राजढ़ाना गांव की है।
यहां जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा सरेआम गोलियां चलाई गई। वहीं, दूसरे पक्ष ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हर्रई पुलिस ने बताया कि सुनील और प्रियांश साहू के बीच खेत में ट्रैक्टर चलाने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद सुनील ने सरेआम प्रियांश पर बंदूक से हमला कर दिया, जिसका वीडियो सामने आया है।
विवाद में राजढ़ाना निवासी उत्तम साहू का पुत्र प्रियांश साहू घायल हो गया है। जानलेवा हमले की सूचना पर पुलिस ने मामले को दर्ज कर आरोपी का बंदूक जब्त किया और आरोपी सुनील को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया। प्रियांश साहू के परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।